लखनऊ. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज सीट से ही लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव इसका ऐलान कर दिया है. उन्होंने नामांकन के लिए तारीख भी फिक्स कर दी है.
सपा महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने अखिलेश की उम्मीदवारी का ऐलान किया है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि अखिलेश यादव कन्नौज से ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि कन्नौज सीट के लिए 25 अप्रैल की दोपहर सपा कैंडिडेट (अखिलेश यादव) अपना नामांकन करेंगे.