[ad_1]
पिता ने कहा मानसिक रूप से बीमार था बेटा
खबर खास, चंडीगढ़ :
फिरोजपुर जिले के गांव बंडला के गुरुद्वारा साहिब में शनिवार दोपहर बेअदबी करने वाले की हुई मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम उठा रही हैं। घटनास्थल और मोर्चरी हाउस फिरोजपुर सिविल अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व बड़े अधिकारी तैनात हैं, जो मामले पर निगाह रखे हुए हैं।
वहीं, मारे गए 19 साल के बक्शीश सिंह के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार था। पिछले दो साल से उसका इलाज चल रहा है, जिसकी रसीद उनके पास है। गुरुद्वारा साहब में उनके बेटे को जब पकड़े जाने की सूचना उनको मिली। वह भी मौके पर पहुंचे परंतु उनकी किसी ने नहीं सुनी। उल्टे उनके ऊपर भी हमला करने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बेटे ने यदि बेअदबी की घटना को अंजाम दिया था तो लोगों को उसे पुलिस के हवाले करना चाहिए था।, उसे मारना ठीक नहीं था।
युवक के पिता ने इंसाफ की मांग करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में उनके बेटे की हत्या की गई। ऐसे में जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो वह लोग अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
फिरोजपुर जिले की एसएसपी सौम्या मिश्रा का कहना है कि मामला संवेदनशील है, पुलिस द्वारा मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है, और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।