पंजाब: फिरोजपुर में बेअदबी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर में एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने के आरोप में शनिवार को 19 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. बेअदबी की यह कथित घटना फिरोजपुर के बंडाला गांव में हुई.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तल्ली गुलाम गांव के रहने वाले बख्शीश सिंह ने बंडाला गांव में स्थित गुरुद्वारे में प्रवेश करने के बाद सिखों की पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कुछ पन्ने कथित तौर पर फाड़ दिए थे. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला.

पुलिस ने बेअदबी के आरोप में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस के मुताबिक मामला तब बिगड़ा जब बख्शीश ने पन्ने फाड़कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने कहा कि उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जो घटना की जानकारी मिलने पर गुरुद्वारे में एकत्र हुए थे. उन्होंने बख्शीश की बुरी तरह पिटाई कर दी.

उधर बख्शीश के पिता लखविंदर सिंह ने कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था. बख्शीश के पिता ने पुलिस से उनके बेटे की हत्या करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की.