Monday , May 6 2024

सरकार के समक्ष विरोध जताने पहुंचे पंजाब शिक्षा विभाग के कंप्यूटर टीचरों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के शिक्षा विभाग के कंप्यूटर टीचरों ने मांगों को लेकर पंजाब विधानसभा के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान धारा 144 लागू होने के कारण सभी कंप्यूटर टीचर ऑन टीचरों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे अपनी मांगों को लेकर मान सरकार के पास गुहार लगाने आए थे, उनको रेगुलर किया जाए। वह पिछले काफी समय से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर अलग-अलग स्कूलों में कंप्यूटर टीचर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं । लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर नजर अंदाज करती आ रही है इसी के चलते मंगलवार को सभी कंप्यूटर टीचरों ने विधानसभा के पास चौक पर इकट्ठे होकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार को अल्टीमेटम दिया अगर उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा ना किया तो वह अपने संघर्ष को ओर तेज करने पर मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी मान सरकार की होगी।

The post सरकार के समक्ष विरोध जताने पहुंचे पंजाब शिक्षा विभाग के कंप्यूटर टीचरों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया first appeared on Khabar Khaas.