World Cup 2023: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा है. इस मैच में कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां ODI शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
Virat Kohli Century: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा है. भारत से मिले 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रन ही बना सकी. इस मैच में कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां ODI शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन क्या इस शतक में कप्तान रोहित शर्मा का भी हाथ था? दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
कोहली ने बर्थडे पर किया धमाका
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली बेहद ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि टूर्नामेंट के कई मैच भारत कोहली की शानदार बल्लेबाजी के चलते जीता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को हुए मैच में कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दिन कोहली अपना 35वां बर्थडे भी मना रहे थे. कोहली ने इस शतक के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने ODI में सबसे 49 शतक बनाए हुए हैं. लेकिन अब कोहली के भी वनडे में 49 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को नाम करने से सिर्फ 1 शतक दूर हैं.
कोहली के शतक में रोहित का भी हाथ!
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 79वां शतक जड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय का है जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. दरअसल, वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद किशन ओवर ब्रेक के बीच मैदान में जाकर बल्लेबाजों को रोहित की बताई बात कह देते हैं. रोहित ने बल्लेबाजी को लेकर संदेश मैदान पर भेजा. मैच के बाद अय्यर ने इसका खुलासा भी किया.
Ravi Shastri's commentary on Rohit's instructions to Ishan Kishan for the Kohli and Iyer
"Woh batsman phir andar aakar bolega Ishan toh kuch aur hi bola tha, aur phir chaddi kisi aur ki ghis jaayegi" pic.twitter.com/y80C2HeKpV
— Jay Kamat (@JayendraKamat) November 5, 2023
मैच के बाद अय्यर ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘ मैं रोहित और टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया करना चाहता हूं. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने क्लियर बताया कि हमें क्या करना है. इसकी वजह से ही में बेहतर बल्लेबाजी कर पाया.’ बता दें कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच मैच में तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि, अय्यर 77 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए और एक बार फिर शतक से चूक गए. बता दें कि पिछले मैच में भी अय्यर शतक सेंचुरी जड़ने से कुछ रन दूर रह गए थे.
The post “कोहली को रोहित ने दिया था शतक का ये मंत्र” जिसकी वजह से कोहली ने फैंस को दिया था जीत का गिफ्ट, देखें वीडियो first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.