Thursday , May 9 2024

गोगामेड़ी हत्याकांड के तीनों आरोपी चंडीगढ़ से गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज देकर गेस्ट हाउस में रुके थे..!

चंडीगढ़. राजस्थान के जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के तीनों आरोपियों को देर रात चंडीगढ़ के सेक्टर 24 के होटल कमल रिजॉर्ट नाम के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनहे दिल्ली क्राइम ब्रांच व राजस्थान पुलिस की टीम पकड़कर ले गई. इनमें गोगामेड़ी को गोली मारने वाले शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौड़ के अलावा उनका एक मददगार उधम भी शामिल है. नाम बदलकर छिपे आरोपियों ने अपने नाम दविंदर कुमार, जयवीर सिंह और सुखबीर सिंह रखे हुए थे. इसके लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड दिए थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुखदेवसिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद शूटर नितिन फौजी व रोहित ठाकुर राजस्थान के डीडवाणा से चुरू-दिल्ली रोडवेज बस में बैठे. इसके बाद नेशनल हाईवे पर रेवाड़ी के धारूहेड़ा कस्बे में सुबह उतरे. यहां से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचे, यहां से ये हिसार की ट्रेन में पहुंचे. हिसार में ही यह सीसीटीवी फुटेज में दिखे. इसके बाद से ही पुलिस की टीम इनके पीछे लग गई. इसके बाद वह मनाली गए. वहां से बीते दिन जब चंडीगढ़ आए तो पकड़े गए. पुलिस को पूछताछ में होटल के मैनेजर रवि ने कहा कि 3 युवक होटल में आए थे. उन्होंने आते ही डराया-धमकाया. इसके बाद उनसे फोन छीना और सीसीटीवी कैमरे बंद करा दिए. इनमें से एक के पास बैग था.

जबकि 2 खाली थे. वह होटल में 15 से 20 मिनट रुके. इसके बाद पुलिस आई और उन्हें पकड़कर ले गई. पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना था कि शूटर्स ने हत्या के बाद हथियारों को छुपा दिया था, जिससे भागते वक्त ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सकें. लेकिन आरोपी फरारी के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे. शूटर्स गैंगस्टर रोहित गोदारा के राइट हैंड वीरेंद्र चौहान और दानाराम के संपर्क में थे. उन्होंने वीरेंद्र चौहान व दानाराम के इशारे पर ही हत्या को अंजाम दिया गया था. हत्या करने के बाद दोनों शूटर्स वीरेंद्र चौहान व दानाराम से लगातार बात कर रहे थे. तभी पुलिस ने इनकी टेक्निकल सर्विलांस शुरू कर दी और चंडीगढ़ पहुंचते ही इन्हें पकड़ लिया गया. जयपुर पुलिस ने  बीते दिन ही रामवीर को गिरफ्तार किया था. यह हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. आरोपी रामवीर आरोपी नितिन फौजी का दोस्त है. दोनों आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में 12वीं क्लास में एक साथ पढ़े हैं.
हरियाणा का नितिन फौजी आर्मी जवान है, छुट्टी पर आया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुखदेवसिह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल शूटर नितिन फौजी आर्मी का जवान है. जो राजस्थान के अलवर में तैनात था. वह 9 नवंबर को छुट्टी पर आया था. इसके बाद घर से गाड़ी ठीक कराने के बहाने निकला और वापस नहीं लौटा. परिवार ने उसे गोगामेड़ी को गोलियां मारते सीसीटीवी में देखा. उसने लॉरेंस गैंग के कहने पर कत्ल की यह वारदात की थी.