Monday , May 20 2024

#Haryana क्या हरियाणा बीजेपी के हाथ से निकल रहा है?

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 9372346123). क्या हरियाणा बीजेपी के हाथ से निकल रहा है?
यह सवाल इसलिए कि- हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.
दरअसल, पंजाब, हरियाणा और कुछ हद तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार का जो सियासी रवैया रहा है, उसके कारण खासी नाराजगी है और यह नाराजगी चुनाव प्रचार के दौरान भी लगातार नजर आ रही है, शायद यही वजह है कि समय रहते सियासी हवा का रूख देखते हुए हरियाणा के तीन निर्दलीय विधायकों ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है!
खबरें हैं कि…. निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन ने समर्थन वापस लिया है.
खबरों की मानें तो…. मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणधीर गोलन का कहना था कि- बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं, लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे, हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे, तो नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर का कहना था कि- हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में कुछ समय पहले ही बीजेपी ने सीएम बदले थे और नायब सिंह सैनी ने  मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
इस वक्त हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और 88 एमएलए हैं.
उधर, हरियाणा के पूर्व सीएम कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया- जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है, इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए, बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है!
हरियाणा में लोकसभा की सारी दस सीटें बीजेपी के पास हैं, लिहाजा देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी कितनी सीटें बचा पाती है?
और…. अगले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी सरकार रहती है या सत्ता से विदाई हो जाती है!

Bhupinder S Hooda @BhupinderShooda
आज रोहतक में 3 निर्दलीय विधायकों ने हरियाणा की BJP सरकार से समर्थन वापिस लेकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया, आप सभी के समर्थन के लिये आभार….
* विधायक सोमबीर सांगवान (चरखी दादरी)
* विधायक रणधीर गोलन (पूंडरी)
* विधायक धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी)
जनभावना को ध्यान में रखकर सही समय पर लिया गया सही फैसला रंग जरूर लाएगा, आज जनता ही नहीं बीजेपी को वोट देने वाले और समर्थन देने वाले लोग भी सरकार की नीतियों से दुखी हैं.
JJP और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब BJP सरकार अल्पमत में आ चुकी है, इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए।
भाजपा जा रही है, कांग्रेस आ रही है!
https://twitter.com/BhupinderShooda/status/1787841260591407449

#LokSabaElection2024 पहली बार…. नॉनवेज चुनाव प्रचार! बीफ पर अटल बिहारी से लेकर कंगना रनौत तक के किस्से?
#LokSabaElection2024 सर्वे भी नहीं ले जा पा रहे एनडीए को 400 पार, काहे?
जब सर्वेवाले 400 पार नहीं करवा पा रहे हैं, मतलब…. एनडीए के लिए 200 पार भी मुश्किल है?
https://twitter.com/Pradeep80032145/status/1780464470328029603
सत्तातंत्र का दुरुपयोग करने के मामले में पीएम मोदी, श्रीमती इंदिरा गांधी से बहुत आगे हैं, लेकिन बहादुरी के मामले में बहुत पीछे हैं?
https://palpalindia.com/2023/07/11/rajniti-politics-modi-ahead-of-Indira-Gandhi-misuse-of-power-PM-Care-Fund-ED-director-sanjay-kumar-mishra-news-in-hindi.html

#PradeepKeDohe हरकत इनकी देख कर, सोचे जनता आज? कैसे दिन अब आ गए….

#LokSabaElection2024 जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी को छह साल के लिए चुनाव से अयोग्य घोषित करें!