Saturday , April 27 2024

Sarkari plan : अब मुफ्त में अपनी छत पर लगवायें सोलर प्लांट, बिजली की होगी छुट्टी, मिलेगा सब्सिडी

वर्तमान में केंद्र मोदी सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है। जिससे वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे में सरकार सौर ऊर्जा पर काफी ध्यान दे रही है। सौर ऊर्जा वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत माना जाता है। अतः आप इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं। आइये अब आपको बताते हैं कि आपको किस तरह का सोलर प्लांट लगवाना चाहिए।

मान लीजिये कि आपको अपने घर में 1 टन के दो इन्वर्टर AC चलाने हैं तथा इसके साथ ही कूलर, पंखे, फ्रीज तथा लाइट को भी जलाना है तो आपको कम से कम 4 किलो वाट का सोलर प्लांट लगवाना चाहिए। जो प्रतिदिन 20 यूनिट बिजली बनाकर आपको देता है। ख़ास बात यह है कि यदि आप अपने सोलर प्लांट से बनी बिजली का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपनी बिजली को सरकार को बेच भी सकते हैं। इससे आपको अतिरिक्त कमाई हो सकेगी।

सोलर प्लांट के लिए आवश्यक सामान

सोलर प्लांट के लिए आपको एक सोलर इन्वर्टर, सोलर बैटरी तथा सोलर पैनल लेने होते हैं। इसके बाद वॉयर तथा फिक्सिंग में भी आपको पैसे खर्च करने होते हैं। बता दें कि बाजार में 5 किलो वाट के सोलर इन्वर्टर मिलते हैं। इनको आप अपने 4 किलो वाट के प्लांट के साथ जोड़ सकते हैं। यह थोड़ा महंगा आता है।

अतः यदि आपका बजट कम है तो आपको PWM तकनीक का इन्वर्टर लेना चाहिए। जहां तक बात बैटरी की है तो बता दें कि यदि आप चार बैटरी इन्वर्टर लेंगे तो वह काफी सस्ता आएगा जब की 8 बैटरी इन्वर्टर आपको महंगा पड़ेगा। सोलर पैनल की बात करें तो आपको करीब 1 लाख रुपये के सोलर पैनल लेने होंगे।

कम लागत वाले सोलर प्लांट का खर्च

सोलर बैटरी – 60 हजार रुपये।
सोलर इन्वर्टर – 35 हजार रुपये।
सोलर पैनल – 1 लाख रुपये।
अतिरिक्त खर्च – 35 हजार रुपये।
कुल व्यय – 2 लाख 30 हजार रुपये।

इस प्रकार से फ्री सोलर पैनल योजना के लिए करें आवेदन

इसके लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर विजिट करना होता है। यहां आपको इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप में मिल जाती है। इसके अलावा सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां भी आपको इस बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करा देती हैं। यदि आप चाहें तो सरकार की हेल्प लाइन 011 – 24360707 तथा 011- 24360404 पर संपर्क कर सकते हैं।