Monday , December 2 2024

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 5 बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 76.23%, यूपी में सबसे कम 52.64% मतदान

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. भीषण गर्मी के बाद भी बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए घर से निकले. पहले चरण की तुलना में दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत में वृद्धि देखने को मिली है.

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शाम 5 बजे तक असम में 70.66%, बिहार में 53.03, छत्तीसगढ़ में 72.13%, जम्मू-कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 63.90%, केरल में 63.97%, मध्य प्रदेश में 54.58%, महाराष्ट्र में 53.51%, मणिपुर में 76.06%, राजस्थान में 59.19%, त्रिपुरा में 76.23%, उत्तर प्रदेश में 52.64% और पश्चिम बंगाल में 71.84% मतदान हुआ है.