ओप्पो के 5G स्मार्टफोन- Oppo A74 5G को MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 20,990 रुपये है। अमेजन इंडिया पर इस फोन को आप 3 हजार रुपये की छूट के बाद 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। इन दोनों डील के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 4500 रुपये तक का हो जाता है। ओप्पो का यह फोन धमाकेदार एक्सचेंज डील में भी खरीदा जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 13,300 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले ऑफर कर रही है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोन के रियर फोटोग्राफी के लिए में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से वाले ओप्पो A74 5G में 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।