Friday , April 26 2024

दीपक बाली का बढ़ा क़द, पार्टी ने सौंपी प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी

रिपोर्टर :- शमा सलमानी

काशीपुर।दीपक बाली का काशीपुर में जोरदार स्वागत आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह,चुनावों के बेहतर संचालन के बाद प्रदेश संगठन की संभाली बागडोर,हाईकमान ने जताया दीपक बाली पर भरोसा।

पार्टी में एक बार फिर नी ऊर्जा का संचार करने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में पार्टी की कमान दीपक बाली के हाथों में सौंपी है, चुनावों में दीपक बाली ने अपने नेतृत्व में प्रदेश में चुनाव की बागडोर सम्भाली थी और पहली बार चुनावी मैदान में उतरी पार्टी का चुनावों में बेहतर संचालन किया था, जिसके चलते पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर दीपक बाली पर भरोसा जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे दीपक बाली का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, वहीं क्या है पार्टी को उत्तराखंड में मजबूत करने का विजन देखिये हमारी ये खास रिपोर्ट।

आम आदमी पार्टी ने 2022 चुनावों में पहली बार चुनावी मैदान में भागीदारी निभाते हुए भाजपा और कांग्रेस के लिए चुनौतियां खडी कर दी थी, भले ही विधानसभा चुनावों में एक भी सीट आम आदमी पार्टी अपनी झोली में नहीं डाल पाई, चुनावों में भागीदारी और चुनावी संचालन जिस बेहतर तरीके से किया गया, उससे पार्टी को प्रदेश में मजबूती जरूर मिली है, वहीं चुनावों के बाद पार्टी हाईकमान ने दीपक बाली पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देकर पार्टी के कुनबे को मजबूत करने और कुनबे को बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी है, साथ ही आने वाले निकाय चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए बी पार्टी ने पुरी रणनीति तैयार कर ली है, दीपक बाली ने पत्रकार वार्ती के दौरान बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसको पूरा किया जाएगा, और पार्टी की मजबूत संगठन को बढाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे, वहीं उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की विचारधाराओं से जुडने वालों का पार्टी में स्वागत है।