Friday , March 29 2024

काशीपुर के श्लोक भारद्वाज ने संस्कृत में पूरा रैप सॉन्ग बनाकर रचा नया कीर्तिमान

शमा सलमानी

काशीपुर के गिरीताल निवासी रैपर श्लोविज उर्फ श्लोक भारद्वाज ने एक बार फिर से काशीपुर का नाम रोशन किया है, उन्होंने एक ऐसा रैप बनाया है जिसमें पूरे रैप में केवल संस्कृत भाषा के शब्दों का प्रयोग किया गया है और इनके बनाए इस रैप ने रैप क्षेत्र से जुड़े लोगों को चौंका कर रख दिया है, उनके द्वारा बनाए गए इस रैप सॉन्ग का नाम “nimantran” है जिसे उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल “Shlovij” पर अपलोड किया है और मात्र 2 दिन में ही इस रैप को लाखो से ज्यादा व्यूज और हजारों से लाईक मिल चुके है, लोगो को उनका ये रैप सॉन्ग बहुत पसंद आ रहा है।।

आपको बता दे की ये पहले भी एक अनोखा रैप सॉन्ग बनाकर अपना नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करा चुके है, अगर इनको जनता का प्यार और भरपूर समर्थन मिलता है तो ये निश्चित ही शहर को एक अलग पहचान दिलाएंगे।