Saturday , April 20 2024

शराब फैक्ट्री ने नही दी मज़दूरों को 5 महीने से सैलरी, मज़दूरों का दावा ज़िला बिजनौर के BJP विधायक की है फैक्ट्री

शमा सलमानी

पौड़ी गढ़वाल ( उत्तराखण्ड)

उत्तर प्रदेश का भाजपा विधायक पर उत्तराखंड के युवाओं का शोषण किए जाने का आरोप लगा है,बीजेपी विधायक पर आरोप है कि शराब फैक्ट्री में काम कर रहे युवाओं को 5 महीने से सैलरी नही मिली है जिसके चलते उनके सामने आर्थिक संकट है।

खबर मलेठी सतपुली एकेस्वर रोड की है जहां पर धामपुर विधानसभा ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश के विधायक अशोक राणा के द्वारा एक शराब फैक्ट्री खोली गई है जिसमें उत्तराखंड के युवाओं का जमकर शोषण हो रहा है आज हमारे द्वारा इस जगह पर जाकर मजदूरों की आपबीती सुनी गई उनका कहना था कि उनको 5 महीने से सैलरी नहीं मिली,इस मामले में उनके द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन से शिकायत की गई लेकिन उनके द्वारा उनको कहा गया कि आप घर में बैठो सैलरी घर में ही आ जाएगी,5 महीने से इसी तरह से आम पहाड़ी मजदूरों को ठगा जा रहा है स्थानीय ” पहाड़ टीवी ” के द्वारा इस खबर को पहले भी कई बार प्रमुखता से प्रसारित किया गया था लेकिन न तो स्थानीय प्रशासन ने और ना ही जिला प्रशासन ना ही सरकार के द्वारा इस मामले में कोई भी कार्यवाही की गई ,सरकार का तो एक तरफ कहना है कि पहाड़ में शराब की फैक्ट्री खोलने से पहाड़ के युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन जो ग्राउंड जीरो रिपोर्ट है उसमें हम आपको जो दिखा रहे हैं वह आप खुद देख सकते हैं कि किस तरह से रोजगार मिल रहा है उत्तराखंड श्रम विभाग के द्वारा न्यूनतम मजदूरी तय की गई है लेकिन इस फैक्ट्री का मालिक यहां के लोगों का शोषण कर रहा है 8 घंटे में न तो चाय मिलती न पानी लेकिन उनको सैलरी भी समय से नही दी जाती है, उनको पूरे 8 घंटे और पूरे 30 दिन काम कराने के बावजूद 6000-7000 रुपए में ही टरका दिया जाता है इस मामले में कई बार हमारे द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया लेकिन किसी के द्वारा भी इस पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की, इससे आपको अंदाजा लग सकता है कि किस तरह से उत्तराखंड सरकार कार्य कर रही है , आखिर क्या करें लोग पहाड़ में रहकर जब पहाड़ में उनके घर में उनका शोषण हो रहा हो और उनकी कोई ना सुनता हो तो मजबूरी में उनको अनंत्र बाहरी तो में जाना जरूरी है इसलिए कोई भी नेता अब आगे यह न बोले कि वह पलायन रोकने के लिए बहुत बड़ी योजनाएं बना रहा है क्योंकि इनकी योजनाएं केवल फाइलों तक ही सीमित रहती है।

मामले में मीडियाकर्मियों द्वारा उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार से बात की गई उनका कहना है कि जल्द उक्त मामले में तहसीलदार को कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया है।

वहीं पड़ताल करने पर सूत्र से इस प्रकार की जानकारी मिली है कि शराब फैक्ट्री विधायक के नाम पर न होकर किसी क़रीबी के नाम पर है।लेकिन कुछ भी हो फैक्ट्री की मनमानी के चलते पहाड़ के ग़रीब मज़दूरों के सामने आर्थिक संकट मंडरा रहा है।