Monday , May 20 2024

डीआईजी ने पुलिस कर्मचारियों से की वार्ता,अच्छा कार्य करने के दिए निर्देश

रिपोर्टर – शमा सलमानी

बाजपुर कोतवाली में डीआईजी निर्देश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मचारियों से वार्ता की और बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही। बता दें कि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे बाजपुर कोतवाली पहुंचे। जहां डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कोतवाली और पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारियों के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त की और सभी कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने सभी कर्मचारियों से चेकिंग में मुस्तैद रहने और लोगों से संपर्क बढ़ाने की बात कही। इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले लोगों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।