Saturday , July 27 2024

चिनूक हेलीकॉप्टर का मॉडल गायब होने की खबर को रक्षा मंत्रालय ने बताया गलत, दिया यह स्पष्टीकरण

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय ने वायु सेना के बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर चिनूक के मॉडल के लखनऊ में गायब होने की खबरों का खंडन किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर मीडिया में इस संबंध में आई खबर को भ्रामक बताते हुए इसका खंडन किया.

उन्होंने कहा कि लखनऊ में 2020 में आयोजित रक्षा प्रदर्शनी से चिनूक हेलीकॉप्टर के मॉडल के गायब होने की खबर भ्रामक है. अमेरिकी कंपनी चिनूक हेलीकॉप्टर बनाती है और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने लखनऊ में कभी भी इस हेलीकॉप्टर का मॉडल न तो प्रदर्शनी में लगाया और न ही इसका प्रदर्शन किया गया. प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा प्रदर्शनी 2020 में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई और इस प्रदर्शनी के दौरान कोई भी उत्पाद या मॉडल गायब नहीं हुआ.

उल्लेखनीय है कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनी के दौरान डीआरडीओ ने चिनूक हेलीकॉप्टर का जो मॉडल वहां लगाया था वह गायब हो गया. भारत ने वायु सेना के लिए अमेरिका से चिनूक हेलीकॉप्टर खरीदे हुए हैं जो भारी भरकम हथियारों और साजो सामान को कहीं भी ले जाने में सक्षम हैं.