[ad_1]
पूर्व विदेश राज्यमंत्री परनीत कौर ने कहा
बड़ी संख्या में नाभा का यूथ बीजेपी में शामिल, लोगों में बीजेपी को लेकर तेजी से बढ़ रहा उत्साह
नाभा में वर्करों की बैठक दौरान महिलाओं ने लगाए परनीत कौर जिंदाबाद के नारे
खबर खास, पटियाला :
भाजपा की प्रत्याशी एंव पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने मंगलवार को नाभा में आयोजित करीब दस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के वर्करों के साथ बैठकें की। लोगों से मिल रहे प्यार से भावुक हुई परनीत कौर ने कहा कि पूरा पटियाला जिला मेरा परिवार है और इसके हरेक सदस्य ने उन्हें बेटी और मां जैसा प्यार दिया है। पटियाला वासियों का प्यार है, जिसके दम पर शहर के बड़े विकास कार्यों को वह पूरा करवा सकीं।
उन्होंने कहा कि पटियाला के लोगों की समझ और प्यार का ही परिणाम है कि उनके पति कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला और उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पटियाला को राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ के बाद महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ-साथ श्री गुरूनानक देव ओपन यूनिवर्सिटी दी। नया बस अड्डा, डेयरी प्रोजेक्ट, नहरी पानी प्रोजेक्ट, छोटी बड़ी नदी का सौदर्यकरण प्रोजेक्ट, 18.2 किलोमीटर लंबे दक्षिणी बाईपास के बाद अब उन्हें मोदी सरकार के माध्यम से 27 किलोमीटर लंबा नार्दन बाईपास बनवाने का अवसर मिला।
नाभा के बौड़ा गेट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में यूथ को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाने के बाद परनीत कौर ने कहा कि पटियाला के विकास में नाभा का बड़ा सहयोग रहा है। पटियाला जिले में ही नहीं, बल्कि नाभा के एग्रीकल्चर यंत्रों की विश्व स्तर पर पहचान है। भविष्य में उनका सपना है कि नाभा में अतिआधुनिक सुविधाओं वाला फोकल प्वाइंट विकसित कर राष्ट्रीय स्तर पर इस इलाके को नई पहचान दी जाए। इससे पहले नाभा में स्थापित हर्लिक्स और करतार कंबाइन पहले ही देश की प्रगति के साथ-साथ रोजगार के लिए नए अवसर देने में बड़ा योगदान दे रहे हैं, लेकिन यदि इस इलाके में फोकल प्वाइंट विकसित कर दिया जाए तो इसका बड़ा फायदा पटियाला को ही नहीं, बल्कि पूरे मालवा को मिल सकेगा। नाभा के लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर बढ़ते जा रहे उत्साह को देख परनीत कौर ने कहा कि उन्हें यह बताने में बेशक खुशी हो रही है कि जिले भर में भारतीय जनता पार्टी को लेकर लोगों में उत्साह और विश्वास तेजी से बढ़ रहा है और इसी उत्साह के दम पर वह जिले के सभी अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने में केंद्र से बड़ी सहायता ले सकेंगी।
मंगलवार को परनीत कौर ने नाभा के हीरा कांप्लेक्स, राम किशोर गली नाभा, पटियाला गेट, गुरू नानकपुरा मोहल्ला नाभा, बौड़ा गेट, हीरा महल के अलावा सुंदर नगर एसएसटी नगर, अलीपुर आदि इलाकों में आयोजित बैठकों में अपनी उपस्थित दर्ज करवाकर वर्करों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उनके साथ पैंशनर एसोसिएशन के परमजीत सिंह मग्गू, प्रो. हरदीप, बाबा शमशेर सिंह अलीपुर, बहादुर खान, जतिंदर सिंह भंगू, वरिंदर बिट्टू, कर्म लहल, सुखप्रीत सिंह घुम्मन, गुरदेव जलोटा, मंडल प्रधान परमिदर गुप्ता, पलविंदर छींटावाला, जगदीप सिंह नाभा और सभी मंडल प्रधान उपस्थित थे।