Saturday , July 27 2024

पंजाब के सभी उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलॉट : सिबिन सी

328 उम्मीदवारों में से 169 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में
उम्मीदवारों के विवरण केवाईसी एप पर उपलब्धः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि पंजाब की 13 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 328 उम्मीदवारों को भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के मुताबिक ज़िला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव निशान अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार कुल 328 उम्मीदवारों में से 169 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि वोटर इन सभी उम्मीदवारों के विवरण और निर्वाचन आयोग के पास जमा करवाए ऐफीडैविट मोबाइल केवाईसी एप ( KYC App) पर देख सकते हैं।
जानकारी देते हुये सिबिन सी ने बताया कि गुरदासपुर से 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 14 आज़ाद उम्मीदवार शामिल हैं, जबकि अमृतसर से 30 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें आज़ाद उम्मीदवारों की गिनती 18 है। वहीं खडूर साहिब से 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 18 आज़ाद उम्मीदवार हैं।
जालंधर से 20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 8 आज़ाद उम्मीदवार शामिल हैं। होशियारपुर से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें से आज़ाद उम्मीदवारों की संख्या 4 है। आनन्दपुर साहिब से कुल 28 उम्मीदवारों में से 13 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
लुधियाना से 43 उम्मीदवारों में से 26 आज़ाद उम्मीदवार मतदान लड़ रहे हैं। फतेहगढ़ साहिब से कुल 14 उम्मीदवारों में से 7 आज़ाद उम्मीदवार मतदान लड़ रहे हैं। फरीदकोट से कुल 28 उम्मीदवारों में से 12 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
फ़िरोज़पुर से कुल 29 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 17 आज़ाद उम्मीदवार शामिल हैं। बठिंडा से कुल 18 उम्मीदवारों में 8 आज़ाद उम्मीदवार शामिल हैं। संगरूर से 23 उम्मीदवारों में से 9 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पटियाला से 26 उम्मीदवारों में से 15 आज़ाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।
सिबिन सी ने बताया कि चुनाव तैयारियाँ अंतिम पड़ाव पर हैं और 1 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटें पड़ेंगी।