Monday , December 2 2024

पंजाब के आईपीएस दंपति की चार साल की इकलौती बेटी की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी

[ad_1]

गले में खाना फंसने ने घुटा था दम 
खबर खास, मोहाली :
पंजाब में तैनात एक आईपीएस दंपति की चार साल की बेटी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। बच्ची के गले में खाना फंस गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। बच्ची का नाम नायना था। नायरा की मां रवजोत ग्रेवाल फतेहगढ़ साहिब जबकि पिता नवनीत बैंस लुधियाना रूरल पुलिस के एसएसपी हैं।
परिवार के करीबियों के मुताबिक बच्ची के खाना खाते समय उसकी फूड पाइप और सांस की नली में खाना अटक गया और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगीद्ध परिवार के लोग उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार मोहाली में रहता है और बच्ची का अंतिम संस्कार मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के शमशान घाट में कर दिया गया। संस्कार में डीजीपी गौरव यादव, आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल, कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चहल सहित एसएसपी मोहाली डॉ संदीप गर्ग और डीसी मोहाली आशिका जैन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत डीजीपी और राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने हादसे पर शोक जताया है।