Sunday , May 12 2024

उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा राम मंदिर का सपना पूरा होते ही भावुक हुईं, आंखों में आए आंसू

अयोध्या. अयोध्या में 500 साल का रामभक्तों का इंतजार आज खत्म हो गया. श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा जैसे ही संपन्न हुईसब ओर श्री राम नाम के उद्घोषगूंजने लगे.

मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया. फिर पूजा शुरू की. पीएम ने ही रामलला की आंख से पट्टी खोली और कमल का फूल लेकर पूजन किया. रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं. उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है. राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शुमार रहीं साध्वी ऋतंभरा और उमा भारती भी भव्य राम मंदिर को अपनी आंखों के सामने देख अपने आंसू नहीं रोक पाई और दोनों नेता गले लगकर खूब रोईं. दोनों की तस्वीरें सामने आईं हैं. राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है और रामलला के दिव्य और आलौकिक दर्शन हो गए हैं. राम मंदिर के इस महोत्सव में 1100 से अधिक गणमान्य लोग अयोध्या पहुंचे.