भाषा मंत्री बैंस द्वारा सुरजीत पातर के निधन पर जताया शोक

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
भाषा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने पद्म श्री सुरजीत पातर के देहांत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
बैंस ने कहा कि स. पातर ने पंजाबी भाषा के प्रचार-प्रसार में अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि स. पातर के देहांत से उनको निजी तौर पर घाटा पड़ा है, जो कभी भी पूरा नहीं होगा।
 बैंस ने कहा कि स. पातर की नम्रता, विनम्रता, बेहतरीन शख्सियत से मैं अपने बचपन के दिनों से ही बहुत प्रभावित रहा हूँ, और उन्होंने मेरे जीवन को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि स. पातर को मातृभाषा के प्रति दिए गए कीमती योगदान के लिए हमेशा सम्मान से याद किया जायेगा।
भाषा मंत्री पंजाब ने दिवंगत आत्मा की आत्मिक शांति और दुखी परिवार, मित्र और स्नेहियों को यह घाटा सहन करने का बल प्रदान करने की प्रार्थना की।