Tuesday , May 21 2024

डा. बलजीत कौर द्वारा सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग में नियुक्त उम्मीदवारों को तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपे

चंडीगढ़, 03 नवंबरः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा तरस के आधार पर नौकरियों से सम्बन्धित मामले जल्द हल करने के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने आज अपने सिवल सचिवालय स्थित दफ़्तर में तरस के आधार पर नियुक्ति पत्र दिए। सेवादार अरशप्रीत सिंह को मुख्य दफ़्तर, मनप्रीत शर्मा को ज़िला प्रोग्राम अफ़सर फ़िरोज़पुर, गुरप्रीत सिंह को बाल विकास प्रोजैक्ट अफ़सर मजीठा और सफ़ाई सेवादार इन्द्रजीत सिंह को सुपरडंट स्टेट आफ्टर केयर होम लुधियाना में तैनात किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने चारों मुलाजिमों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने नव-नियुक्त मुलाजिमों को बधाई देते हुये समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए कहा।

डा. बलजीत कौर ने विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि विभाग में तरस के आधार पर लम्बित पड़े मामलों को तुरंत निपटाया जाये जिससे सबंधितों को समय पर नौकरी मुहैया करवाई जा सके।

इस मौके पर डिप्टी डायरैक्टर श्री सुखदीप सिंह झज्ज भी उपस्थित थे।