Saturday , July 27 2024

KISAN ANDOLAN-2: अंबाला के शंभू रेल ट्रैक से हटे किसान, बॉर्डर पर जारी रहेगा आंदोलन

खबर खास, चंडीगढ़:

किसानों ने अंबाला के शंभू में रेल ट्रैक पर बैठे किसानों ने धरना समाप्त कर दिया है। रेलवे और यात्रियों ने इस फैसले से राहत की सांस ली है। अब शंभू बॉर्डर पर किसान अपना धरना जारी रखेंगे। जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन-2 के 100 दिन पूरे हो गए हैं और शंभू रेलवे स्टेशन पर तीनों किसानों की रिहाई को लेकर चल रहे रेल रोको आंदोलन को खत्म करने का फैसला हुआ है।

इस बारे में किसान नेताओं ने कहा कि शंभू बॉर्डर, खनोरी, डबवाली और रतनपुरा में विशाल किसान सम्मेलन आयोजित करने की योजना है। किसान नेताओं ने कहा कि किसान शंभू रेलवे स्टेशन और रेल ट्रैकों को खाली कर देंगे। उनका कहना है कि अपने साथी किसानों की रिहाई को लेकर आने किसान जथेबंदियां पंजाब और हरियाणा के भाजपा नेताओं के घरों को घेरेंगी।