Saturday , July 27 2024

आम आदमी पार्टी ढाई सालों में एक भी वायदे को नहीं कर सकी पूराः परनीत कौर

कहा, किसान धरनों में भेस बदलकर शामिल हो रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सनौर के विकास को हमेशा गंभीरता से लिया
खबर खास, पटियाला :
आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों के साथ झूठे वायदे करके सत्ता में तो आ गई, लेकिन बीते ढाई सालों में इस पार्टी ने लोगों के साथ किए अपने किसी एक वायदे को भी पूरा नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी एंव पूर्व विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने सनौर में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते ये बात सांझा की।
उन्होंने कहा कि महिलाओँ का सम्मान न करने वाली आम आदमी पार्टी ने महिलाओँ को हरेक माह एक हजार रुपये महीना देने के अपने वायदे को पूरा नहीं किया। लोकसभा चुनाव के लिए जब आप पार्टी के लोग वोट मांगने के लिए लोगों के घर आ रहे हैं तो सभी महिलाओँ को उन लोगों से सवाल करना चाहिए कि वे पहले उनका 26 महीनों का बकाया 26 हजार रुपये जारी करें। भाजपा नेता ने कहा कि उके पास जानकारी आई है कि किसान संगठनों के विरोध प्रदर्शनों में आम आदमी पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ता किसान बनकर विरोध प्रदर्शनों में शामिल होकर किसानों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों की सभी मांगे जायज हैं और उन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस के महासचिव जतिंदर सिंह, अकाली दल के रुपिंदर सिंह, मनदीप सिंह, फतेह सिंह, राजू रामस अमरिदंर ढोठ, जसविंदर सिंह रेतगढ़, जस्सा सिंह सबाजपुरा, रविंदर सिंह समाना और जसबीर सिंह शाहपुर ने कांग्रेस और आम पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइंन किया। परनीत कौर ने अन्य राजनीतिक पार्टियों से आए इन नेताओँ का भाजपा में आ पर स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए परनीत कौर ने कहा कि सनौर के विकास को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए हमेशा उत्सुकता दिखाई है। उन्होंने कहा कि महाराजा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समयकाल में सनौर को चंडीगढ़-संगरूर बाईपास के साथ जोड़ने का काम किया। इसके अलावा सनौर को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई। सनौर आज पटियाला जिले में अपनी एक भिन्न पहचान रखने में पूरी तरह से सफल रहा है। परनीत कौर ने कहा कि सनौर को और अधिक विकसित किए जाने की जरूरत है, ताकि इस इलाके में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सके। सनौर से देवीगढ़ तक की सड़क को चौड़ा करके नए इलाकों को विकसित करने के साथ-साथ सनौर को प्रमुख कृषि केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की भरपूर संभावनाएँ हैं। सनौर के जिन इलाकों को घग्गर के पानी की मार झेलनी पड़ रही है, वह उसका केंद्र सरकार से स्थाई समाधान ले आई हैं।परनीत कौर ने कहा कि सनौर के साथ उनके परिवार का पुराना रिश्ता है। इसी रिश्ते और विश्वास के भरोसे उनका हौसला बुलंद है कि लोकसभा चुनाव में उनकी जीत होगी और वे पटियाला की सभी प्रमुख समस्याओँ का समाधान कर नए विकास कार्यों के लिए बड़े पैकेज प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी से ला सकेंगी।
मीडिया के साथ बातचीत दौरान परनीत कौर ने प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के 23 मई को पटियाला आने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरा पटियाला से शुरू करने जा रहे हैं, इस बात की उन्हें बेहद खुशी है। चूंकि गर्मी बेहद अधिक है और इसी कारण से प्रधानमंत्री की चुनावी रैली को लेकर चल रही तैयारियां भी उसी हिसाब से करवाई जा रही हैं।