Friday , September 20 2024

विराट- सिराज ने लगा दी थी पूरी जान, फिर आया शुभमन गिल का तूफान.. और सबकुछ धुल में मिल गया, RCB के कैंप में छाया मातम

आईपीएल का 16 वां सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक बुरे सपने की तरह रहा, क्योकि इस सीजन भी RCB का ट्राफी जीतने का सपना सीसे की तरह टूटकर बिखर गया. ट्रॉफी जीतना तो दूर RCB प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है. जी हां, रविवार को गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गये आईपीएल 2023 के आखरी लीग स्टेज मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है, जिसके साथ ही विराट कोहली की RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

जबकि इस मैच को जीतने के लिए विराट कोहली और मोहम्मद सिराज ने अपनी पूरी जान लगा दी. जहाँ एक तरफ विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में शतक ठोका था तो वही गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट निकाले थे. लेकिन इनकी मेहनत पर पानी तब फिर गया जब गुजरात टाइटन्स की तरफ से शुभमन गिल ने भी तूफानी अंदाज में शतक जड़ डाला. जिसकी बदौलत GT ने इस मैच को 5 बॉल रहते 6 विकेट के बड़े अंतर से जीता और RCB का ट्राफी जीतने के सपना, सपना ही रह गया.

सिराज- कोहली के चहरे पर छाया मातम:-

मैच में मिली हार के बाद जहाँ सभी RCB फैंस का दिल टूट गया तो वैह RCB के कैंप में मातम सा छा गया. विराट- सिराज और कप्तान फाफ डू प्लेसिस का दिल छलनी हो गया. इस निराशाजनक हार के बाद सिराज- कोहली मैदान पर काफी मायूस नजर आये. जहाँ एक तरफ गेंदबाजी कर रहे सिराज हारने के बाद दिल को तसल्ली देने के लिए मैदान पर लेट गये तो वही डग आउट में बैठे, विराट कोहली के चहरे पर मातम छा गया.

खैर, आपको बता दे की रविवार को खेला गया ये मैच बैंगलोर के एम् चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था, इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली के शतक के दम पर GT के सामने 197 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, लेकिन GT के लिए इस स्कोर को हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी. क्योकि GT ने दिखाया है की वो चेस मास्टर है. ऐसे में GT की तरफ से भी शुभमन गिल का शतक और विजय शंकर की फिफ्टी आई और 5  बॉल रहते GT ने 198 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया.