Tuesday , May 21 2024

सरकार ने लिया राजीव नवोदय विद्यालय बन्द करने का फैसला,सड़क पर उतरे छात्र

जोशीमठ में आज ये बच्चे स्कूल के बजाय अपने बैग के साथ तहसील पहुंचे और धरने पर बैठ गए।जिन्हें स्कूल में होना था,वे धरने पर हैं।सरकार ने राजीव नवोदय विद्यालय बन्द करने का फैसला लिया है,ये आवासीय विद्यालय गरीब मेधावी बच्चों के लिए मुफ्त में अंग्रेजी माध्यम शिक्षा का जरिया थे।सरकार को इस नाम में राजीव पसंद नहीं आया या गरीब मेधावी बच्चों को मुफ्त शिक्षा अथवा शिक्षा से ही दिक्कत हुई जो जाहिर है हो ही सकती है । मगर बच्चे शिक्षालय के बजाय आंदोलन में सड़क पर हैं जो अभी उनकी जगह नहीं है ।आज तो सिर्फ बच्चे बैठे हैं सोमवार से बच्चों के मां बाप के साथ हम लोग भी बैठ रहे हैं ।