Saturday , April 27 2024

बाबू जी कर रहे हैं AC में आराम सड़कों पर चल रहा है बाल श्रम

रिपोर्टर-अज़हर मलिक

यह काशीपुर की तस्वीरें जिन तस्वीरों को देखकर आप और हम तो शर्मसार हो जाएंगे लेकिन जिस काम की मोटी तनख्वाह लेकर ऐसी में मजा ले रहे हैं अधिकारी उन पर इन तस्वीरों से कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं देता काशीपुर में बाल श्रम के मामले लगातार सामने आ रहे है।लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं ताजा मामला काशीपुर में स्थित जीत कॉलोनी का है जहां दो नाबालिग बच्चे रिक्शे बड़ा सा बैग रखकर सड़कों से कबाड़ा बीनते हुए दिखाई दिए जिसकी जानकारी महिला बाल किशोर जनजागृति समिति की अध्यक्ष ज्योति अरोरा को मिली तत्काल जानकारी मिलते ही समिति अध्यक्ष ज्योति , पंकज अरोरा ,शाकिर मौके पर पहुंच गए, जहां समिति द्वारा काशीपुर सिओ को सूचना दी गई और पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को काशीपुर कोतवाली लेकर आया गया जहां उनके मां-बाप को बुलाकर दोनों बच्चों को काम न कराने की सख्त हिदायत दी साथी उनको पढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं के अंतर्गत दोनों बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी समिति द्वारा ली गई इस से पूर्व में भी महिला बाल किशोर जनजागृति समिति द्वारा बाल श्रम पर आवाज उठाई गई पूर्व में जसपुर काशीपुर बाजपुर रुद्रपुर बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया,
भले ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार बाल श्रम रोकने के लिए तरह-तरह योजनाएं क्यों ना चलाती हो लेकिन उन योजनाओं को मजबूर मां बाप तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर होती है वह कंधे ऐसी के दफ्तरों में बैठकर ठंडी फिजाओं का मजा लेते हैं।