Thursday , May 2 2024

केजरीवाल के खिलाफ हाई कोर्ट का फैसला उनके अपराध का स्पष्ट संकेत: परनीत कौर

खबर खास, पटियाला :
पूर्व विदेश राज्य मंत्री और पटियाला से सांसद परनीत कौर ने आज आम आदमी पार्टी और उसके सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। भारतीय जनता पार्टी के पटियाला कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में परनीत कौर ने कहा, “अरविंद केजरीवाल पर माननीय उच्च न्यायालय की टिप्पणियों से यह स्पष्ट हो गया है कि दागी शराब नीति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मार्गदर्शन में बनाई गई थी और इसमें उसका पूरा हाथ था। यह आम आदमी पार्टी के चेहरे पर करारा तमाचा है जो यह कह रही है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है।”

उन्होंने आगे कहा, “9 समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल का प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश न होना स्पष्ट रूप से उनके अपराध को दर्शाता है। सही कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया है और अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एक सीएम और एक आम व्यक्ति के लिए नियम अलग नहीं हैं। केजरीवाल उनकी गिरफ़्तारी को ग़ैरक़ानूनी बता रही थी जबकि कोर्ट ने माना है कि दिल्ली शराब घोटाले के नीति निर्धारण और षडयंत्र में वह मुख्य अभिनेता थे.।’

“कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल का मुखौटा आज पूरी तरह से टूट गया है। यह शर्मनाक है कि शराब कांड के कारण दिल्ली की छवि भी विश्व स्तर पर खराब हो गई है। अब जब अदालत ने भी उनकी भूमिका को बरकरार रखा है, तो यह जरूरी है कि अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दें” उन्होंने आगे कहा। परनीत कौर के साथ उनकी बेटी और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष जय इंदर कौर भी मौजूद रहीं।