Saturday , July 27 2024

पोजेवाल के रास्ते में गढ़शंकर के लोगों ने सीएम मान के काफिले को रोक उन पर फूल बरसाए और समर्थन दिया

भगवंत मान ने आप उम्मीदवार मलविंदर कंग के लिए गढ़शंकर के लोगों से मांगा समर्थन 

भगवंत मान ने जै किशन सिंह रोड़ी की तारीफ की, कहा – रोड़ी गढ़शंकर के विकास के प्रति बेहद संवेदनशील

कहा – गढ़शंकर बाईपास जल्द बनने वाला है, फिर यहां का विकास दोगुना रफ्तार से होगा 

मान ने लोगों से की अपील, कहा – आपके हक के लिए लड़ रहा हूं, बस 1 जून को झाड़ू का बटन दबाकर हमारे हाथ मजबूत करें

कहा – पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए हमें युवाओं के जुनून और बुजुर्गों के अनुभव की जरूरत है

खबर खास, गढ़शंकर/चंडीगढ़ :

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग को भारी वोटों से जिताने के लिए गढ़शंकर के लोगों को अपील की। बता दें कि जब भगवंत मान का काफिला पोजेवाल जा रहा था तो गढ़शंकर के लोगों ने सीएम मान के काफिले को रास्ते में ही रोक लिया था और उन पर फूल बरसाए और समर्थन देने की बात कही। इस पर भगवंत मान ने गढ़शंकर के लोगों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि विधानसभा का दूसरा सबसे बड़ा पद डिप्टी स्पीकर जै किशन सिंह रोड़ी गढ़शंकर से ही हैं। लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने गढ़शंकर के विधायक जै किशन सिंह रोड़ी की तारीफ की और कहा कि गढ़शंकर के विकास के प्रति वह बेहद संवेदनशील रहते हैं। वह अक्सर इस क्षेत्र के बिजली, पानी, नहर, रोड आदि के कार्यों से संबंधित हमसे मिलते रहते हैं और काम करवाकर ही लौटते हैं। इनको काम कराने का तरीका पता है। मान ने कहा कि गढ़शंकर बाईपास भी जल्द बनने वाला है। फिर यहां विकास की रफ्तार को ओर तेज करेंगे।

भीड़ से एक युवक ने सीएम मान के साथ एक फोटो खिंचवाने के लिए कहा, उन्होंने तुरंत खुशी से फोटो खिंचवाई। इसपर मान ने कहा कि हम आपके तरह ही आम लोग हैं। पहले वाले राजे महाराजे थे इसलिए वे पहुंच योग्य नहीं थे। पिछले मंत्रियों के पास उच्च सुरक्षा घेरा होता था और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया जाता था।

भगवंत मान ने कहा कि मैं बीजेपी, केंद्र और राज्यपाल से लड़ रहा हूं। मैं आपके लिए हमेशा लड़ता रहूंगा। मुझे आपका समर्थन चाहिए। हमें पंजाब से 13 सांसद दीजिए फिर हम दोगुनी ऊर्जा के साथ आपके लिए काम करेंगे। मान ने कहा कि पंजाब को फिर से रंगला बनाने के लिए उन्हें युवाओं के जुनून और बुजुर्गों के अनुभव की जरूरत है। हमें मिलकर पिछले 70 वर्षों की कुव्यवस्था को बदलना है।

उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। किसानों को दिन में ही अब 11 घंटे बिजली मिल रही है जिससे उनका समय और ऊर्जा दोनों की बचत हो रही है। वही रात के समय हम दूसरे राज्यों को बिजली बेच रहे हैं। इस बार बिजली बेचकर हमने 90 करोड रुपए कमाए।

उन्होंने कहा कि पहले मात्र 21% नहर का पानी सिंचाई में इस्तेमाल होता था। हमने नहर का पानी पंजाब के 59% जगह पर पहुंचा दिया है। अक्टूबर तक या 70% हो जाएगा। फिर पंजाब के करीब 6:30 हजार ट्यूबवेल बंद हो जाएंगे। इससे पंजाब का भू-जल स्तर भी बढ़ेगा और करीब 6000 करोड़ रुपए भी बचेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही माताओं बहनों को वादे के मुताबिक हर महीने ₹1000 दिया जाएगा।

मान ने कहा कि वह पैसे और शोहरत के लिए राजनीति में नहीं आए हैं। मैंने कॉमेडियन रहते हुए काफी नाम कमाए। मैं यहां केवल पंजाब के लोगों की सेवा करने और व्यवस्था को ठीक करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि वह एक हास्य कलाकार के रूप में भ्रष्ट व्यवस्था की आलोचना करते थे और अब मुख्यमंत्री के रूप में वह इस व्यवस्था को ठीक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं रोज भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि वह कभी भी ऐसा कोई फैसला न लें जिससे किसी को नुकसान हो या किसी की आजीविका छीन जाए।

मान ने कहा कि भाजपा सोच रही है कि वह अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर उनकी उन्हें रोक लगेगी। लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके विचार एक नदी की तरह हैं और नदियां अपना रास्ता खुद बनाती हैं। वे आम आदमी पार्टी को नहीं रोक पाएंगे क्योंकि इस पार्टी में हर कोई अरविंद केजरीवाल है। वह उनके सोच को कैसे रोकेगी?