Tuesday , May 21 2024

अमेरिका में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की हत्या!, मूसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड था

डल्ला-लखबीर ने ली जिम्मेदारी
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाबी गायक दिवंगत सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या हो गई है। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया है कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीती शाम मंगलवार को 5.25 बजे गोलियां मार दी गई जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गोल्डी अपने एक साथी के साथ घर के बाहर खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और उसे गोलियां मारकर भाग गए। एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला और लखबीर ने गोल्डी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि गोल्डी पर उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां चलवाईं। हालांकि इस पर लॉरेंस बिश्नोई समेत किसी अन्य गैंगस्टर की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले गोल्डी बराड़ के पिता पुलिस इंस्पेक्टर थे लेकिन गोल्डी ने अपनी राह अलग चुन ली थी। अपने चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की चंडीगढ़ में हत्या के बाद उसका बदला लेने के लिए वह कनाडा चला गया और उसने अपराध का रास्ता चुना। पुलिस के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला का कत्ल 29 मई 2022 को उस समय हुआ जब वह अपनी मासी के घर जा रहे थे तब जवाहरके में उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके कई बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसकी जिम्मेदारी पहले लॉरेंस गैंग ने ली और फिर गोल्डी बराड़ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उसने ही मूसेवाला को मरवाया है। उसने मूसेवाला पर लॉरेंस के कॉलेज के दोस्त विक्की मिड्‌डूखेड़ा के कत्ल में शामिल होने के आरोप लगाए। गोल्डी ने दावा किया था कि पुलिस ने मूसेवाला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो मजबूर होकर उन्हें मर्डर करना पड़ा।