Sunday , April 28 2024

संगरूर में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत पर चीमा ने जताया शोक

कहा, इन मौतों के लिए जिम्मेदार किसी को भी नहीं बख्शेंगे, 302 के तहत मामला दर्ज, गिरफ्तारियां, पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित
खबर खास, चंडीगढ़ :
आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिड़बा के विधायक हरपाल सिंह चीमा ने संगरूर के गुज्जरान (दिरबा) में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार परिवारों के साथ है।
हरपाल चीमा ने कहा कि इन मौतों के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस अवैध शराब के पीछे के लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है और 302 के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है। सरकार उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जो 72 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी। उन्होंने कहा कि मान सरकार इसके प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है। उन्होंने उन लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की जो इस जहरीली शराब के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।

The post संगरूर में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत पर चीमा ने जताया शोक first appeared on Khabar Khaas.