Sunday , April 28 2024

मालेरकोटला पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ के रैकेट का किया पर्दाफाश

चार आरोपी 20 किलो भुक्की और पोस्त के पौधे बरामद
खबर खास, मालेरकोटला :
मालेरकोटला पुलिस ने नशीले पदार्थों के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिनों दो अलग-अलग कार्रवाईयों के दौरान चार व्यक्तियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में पोस्त के पौधे और भुक्की बरामद की है।
गौर रहे कि 17 मार्च को मालेरकोटला पुलिस की सीआईए टीम ने एक अंतरराज्यीय नशीले पदार्थों के गिरोह का पर्दाफाश किया और एक वाहन चैकिंग ऑपरेशन से बाद तीन मुख्य आपूर्तिकर्ता जसवीर सिंह उर्फ वीरू, ट्रक ड्राईवर, गुरसेवक सिंह उर्फ गोरा और केवल सिंह को गिरफ्तार किया। यह तीनों लोग धुरी की ओर से मालेरकोटला की ओर जा रहे टाटा ट्रक में छिपा कर रखी 10 किलो भुक्की की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।
इस बारे में एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा कि चुनाव से पहले पुलिस की ओर से लगातार वाहनों की जांच मुहिम, नाके लगाने और संदेस्हपद तत्वों पर लगातार निगरानी रखने के साथ नशा तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई तेज की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने बीते रोज एक गुप्त जानकारी के आधार पर एक और ऑपरेशन में कार्रवाई करते हुए मिठेवाल निवासी सुरजीत सिंह उर्फ निप्पी को उसके घर से 10 किलो चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसकी घर की चारदीवारी के साथ ढाई से तीन फुट की ऊंचाई वाले पौधे भी पाए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी खख ने चेतावनी देते हुए कहा कि मालेरकोटला पुलिस नशे के खिलाफ अपनी जीरो-टॉलरेंस नीति के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

 

The post मालेरकोटला पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीले पदार्थ के रैकेट का किया पर्दाफाश first appeared on Khabar Khaas.