Sunday , May 5 2024

मालेरकोटला में चार लुटेरे हथियारों समेत गिरफ्तार, फरार गिरोहबाजों की तालाश जारी

जिला पुलिस संगठित अपराधिक गिरोहों की कमर तोड़कर आजाद और निष्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए वचनबद्ध : खख
खबर खास, मालेकोटला :
विधानसभा चुनावों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए मालेरकोटलापुलिस ने शनिवार को एक विशेष आपरेशन के दौरान लुटेरों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी जारी है। आरोपियों की पहचान मुहम्मद बिलाल उर्फ चीकू, मुहम्मद आबिद उर्फ लड्‌डू, मुहम्मद आबिद उर्फ मोतेवाला और मुहम्मद यामीन उर्फ बेबी के तौर पर हुई है। अस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनावों से पहले अमन-कानून को बनाए रखने के लिए छेड़ी गई मुहिम का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सब-डिवीजन स्तर पर गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
यह विशेष आपरेशन एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाया गया था कि उक्त गिरोह जल्द ही किसी गैस स्टेशन या दुलमा गांव में एक इमारत पर हमला करने की योजना बना रहा था। डीएसपी अहमदगढ़ की निगरानी तले पुलिस टीम ने छापेमारी कर चार लोगों को दबोच लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर चार अन्य मौके से फरार हो गए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो लोहे की रॉड, दो बड़े चाकू और एक काले रंग का मोटरसाइकिल प्रमुख आरोपी बिलाल द्वारा प्रयोग में लाया जाता था, बरामद किया है।
खख ने कहा कि गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य पशुओं की तस्करी और हत्या के अलावा लूट-खसूट जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त थे। खख ने बताया कि फरार आरोपियों में शाहिद रूढ़ेवाला, परवेज उर्फ मल पट्‌टू, फिरोज और उमर के तौर पर हुई है। खख ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम संगठित अपराधिक गिरोहों की कमर तोड़कर आजाद और निश्पक्ष चुनाव को यकीनी बनाने के लिए बचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह अन्य किस अपराध में शामिल थे। इन सभी को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।

The post मालेरकोटला में चार लुटेरे हथियारों समेत गिरफ्तार, फरार गिरोहबाजों की तालाश जारी first appeared on Khabar Khaas.