Saturday , May 18 2024

शिअद के खिलाफ पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने खोला मोर्चा

कहा, 22 मई को रैली कर लेंगे बड़ा फैसला
खबर खास, धालीवाल :
शिरोमणि अकाली दल की लीडरशिप से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह ने अपने सख्त तेवर दिखाते हुए समर्थकों के साथ धारीवाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे अपने ही मेरे खिलाफ है। लोकसभा चुनाव में किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। इसलिए उन्होंने यह घोषणा की कि वे 22 तारीख को एक बड़ी रैली करेंगे और उसमें वे एक बड़ा फैसला लेंगे।
लंगाह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अकाली के कुछ प्रतिनिधि जो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और उन पर पर्चे भी चल रहे हैं लेकिन पार्टी ने उनकों इलेक्शन के लिए उनसे संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह पिछले 7 साल से अकाली दल के साथ हैं और वह दूसरी पार्टी में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ने आगे कहा कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत कम नुकसान पहुंचाया है लेकिन उनके अपने ही लोग उन्हें काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे अकाली दल को नुकसान होगा।
लंगाह ने कहा कि कुछ स्थानीय नेता आलाकमान को गलत गाइड कर रहे हैं जिसके कारण अकाली दल को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर अकाली दल ने अब भी उनसे संपर्क नहीं किया तो पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा। इतना ही नहीं उन्होंने 22 तारीख को बड़ी रैली कर सख्त रुख अपनाने की बात भी कही।