Saturday , July 27 2024

जनता एक्सप्रेस में सूटकेस में मिली महिला की लाश, पैर में बिछिया, अर्धनग्न बॉडी और सिर गायब था

मिर्जापुर. मिर्जापुर में मुंबई-एलटीटी जनता एक्सप्रेस ट्रेन में लाल रंग के सूटकेस में एक महिला का सिर कटा शव मिला. उसके धड़ को मोड़कर फुल साइज सूटकेस (77 सीएम) में पैक किया गया था. शव के ऊपर पन्नी लपेटी गई थी. महिला के शरीर पर आधे कपड़े हैं. उसने सिर्फ ब्लाउज और पेटीकोट पहन रखा है.

उसने पैरों में दो-दो बिछिया पहनी हैं. हाथ में गोल्डन कलर की 4-4 चूडिय़ां हैं. महिला की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. आशंका जाहिर की जा रही है कि महिला का शव पटना में ट्रेन की जनरल बोगी में रखा गया. मामला मिर्जापुर के चुनार स्टेशन का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुंबई जा रही थी जनता एक्सप्रेस ट्रेन

मुंबई जनता एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर- 13201) पटना से चलकर मुंबई तक जाती है. ये ट्रेन पटना से रात 11.55 बजे चलती है. उसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और चुनार स्टेशन होते हुए सुबह 5.40 बजे मिर्जापुर स्टेशन आती है. ट्रेन का चुनार पहुंचने का समय सुबह 5.03 बजे का है, लेकिन शुक्रवार को यह करीब 7 बजकर 12 मिनट पर पहुंची. पटना से चुनार के बीच ट्रेन ने 16 स्टेशन क्रॉस किए, लेकिन किसी को यह पता नहीं चल पाया कि सूटकेस में लाश है.

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शव मिलने की जानकारी पटना पुलिस को भी दी गई है, जिससे शिनाख्त होने में आसानी हो सके. साथ ही पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और चुनार स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं.

यात्री बोला- बैग के नीचे खून फैला था

ट्रेन में सवार एक यात्री ने बताया, जनरल बोगी में बहुत भीड़ होती है. इसलिए ट्रेन में कौन चढ़ा और कौन उतरा, ये पहचानना मुश्किल होता है. ये लाल बैग जनरल बोगी के टॉयलेट के पास रखा था. वहां पर भी काफी लोग बैठे थे. हम लोगों को लग रहा था, किसी यात्री का होगा. लेकिन, कुछ देर बाद बैग कुछ गीला लगा. हम लोगों ने पैर से हिला कर देखा था, नीचे पूरा खून फैला हुआ था. तब ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने वाली थी. मगर, जब तक हम लोग जीआरपी को सूचना देते, ट्रेन चुनार के लिए रवाना हो गई. उसके बाद चुनार स्टेशन पर हम लोगों ने इस बारे में बताया. इसके बाद स्टेशन पर बैग को ट्रेन से उतारा गया और सफाई कराई गई.