Saturday , May 18 2024

पटियाला में भाजपा उम्मीदवार का विरोध करते किसान की मौत, परनीत कौर के गनमैन पर लगाया धक्कामुक्की का आरोप

खबर खास, पटियाला:
पंजाब के पटियाला में शनिवार को भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर का विरोध करने के दौरान एक किसान की मौत हो गई। यह प्रदर्शन राजपुरा के गांव सेहरा में हो रहा था। इस दौरान किसान सुरिंदरपाल सिंह (45) जमीन पर जा गिरा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह गांव आकड़ी के रहने वाले थे।
किसानों का आरोप है कि परनीत कौर के गनमैन ने किसानों के साथ धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की। इसी दौरान सुरिंदरपाल सिंह गिरे और उनकी मौत हो गई। किसानों ने किसान का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वे परनीत कौर के गनमैन पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गए हैं।
इस घटना के बाद परनीत कौर की टीम ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें दिख रहा है कि परनीत की कार को रोका गया है। किसान उनके आगे खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें किसान सुरिंदरपाल भी दिखाई दे रहा है। वह विरोध भी करते दिखे। इस दौरान पुलिस उन्हें कार न रोकने के लिए कहती रही। इसी दौरान अचानक सुरिंदरपाल जमीन पर गिर पड़े और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि उन्हें इसका पता चला तो वे घटनास्थल पर जाकर आए हैं। वहां से किसान की मौत को लेकर पैदा हुए हालात का ब्यौरा जुटा रहे हैं। इसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।विरोधी पार्टियों के उम्मीदवार
किसान की मौत के बाद शिरोमणि अकाली दल के पटियाला लोकसभा सीट के उम्मीदवार एनके शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार डा. धर्मवीर गांधी ने किसान संगठनों से मुलाकात की। एनके शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार व राष्ट्रीय पार्टियां किसानों के विरोधी बनते जा रहे हैं।
गौर रहे कि पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों का किसान विरोध कर रहे हैं। वह केंद्र की ओर से एमएसपी गारंटी कानून न दिए जाने के अतिरिक्त दिल्ली कूच के दौरान हरियाणा और पंजाब सीमा में रोके जाने से भाजपा से नाराज हैं।