Thursday , May 2 2024

किशाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में शामिल हुए सीएम धामी

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिँह धामी देश की राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिँह शेखावत की अध्यक्षता में किशाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री धामी ने बैठक के दौरान परियोजना डीपीआर की लागत बढ़ने की दशा में विद्युत घटक लागत को स्थिर रखे जाने अथवा बढ़ी हुई विद्युत घटक लागत को अन्य चार लाभार्थी राज्यों द्वारा वहन करने को लेकर उत्तराखण्ड की ओर से अपना पक्ष रखा, जिससे राज्य के उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो सके।इस दौरान सीएम ने कहा कि किशाऊ बांध निर्माण की अवधि में स्थानीय निवासियों व ग्रामीणों को आय वृद्धि के विभिन्न संसाधन उपलब्ध होंगे। निश्चित तौर पर यह राष्ट्रीय परियोजना उत्तराखण्ड के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।