Thursday , May 2 2024

रात के अंधेरे में हटा दी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा,भीम आर्मी व ग्रामीणो ने किया हंगामा

शमा सलमानी

खबर लक्सर से है -लकसर के दरगाहपुर गाँव मे पंचायती भूमि पर स्थपित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पुलिस प्रशासन द्वरा रात में उठवा लिए जाने के विरोध में भीम आर्मी के नेता दीपक सेठपुर की अगुवाई में गाँव के दलित समाज के कई लोगो ने लकसर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।


प्रदर्शनकारियों ने आरोप लागये की प्रशाशन ने गाँव की अंबेडकर समिति या फिर किसी जन प्रतिनिधि को सूचना दिए बगैर ही रात के अंधेरे में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया है,उनका कहना है कि जिस भूमि पर प्रतिमा लगाई गई है वह सरकारी भूमि है और लंबे समय से उस प्रतिमा लागये जाने की माँग उनके द्वारा की जा रही थी, प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर प्रतिमा तुरंत वापस दिलाए जाने और उसे उसी भूमि पर स्थापित कराये की मांग की।घण्टो तक चले हंगामें प्रदर्शन के बाद लकसर तहसीलदार मुकेश चंद रमोला मौके पर आगये ओर उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की,इस बात पर सहमति बनी की मामले की जाँच कराई जाएगी तथा प्रतिमा को वापस कड़कने के लिए समिति की ओर से प्राथनापत्र लिया जाएगा।