Tuesday , April 30 2024

भाजपा ने तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया एलान

खबर खास, चंडीगढ़
भाजपा ने पंजाब में तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। इनमें दो महिला प्रत्याशी शामिल हैं। होशियारपुर से केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश की पत्नी अनीता सोमप्रकाश को टिकट दिया गया है। खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड और बठिंडा से पूर्व आईएएस परमपाल कौर को टिकट दिया गया है। परमपाल कौर कुछ दिन पहले ही वीआरएस लेकर भाजपा में शामिल हुई थीं। वे वरिष्ठ अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका की बहू हैं।
मंजीत सिंह मन्ना (49) पहले अकाली दल में थे। पिछले वर्ष ही वे भाजपा में शामिल हुए थे। मन्ना खडूर साहिब विधानसभा से अकाली दल की टिकट पर वर्ष 2002 और 2012 में विधायक चुने जा चुके है। वह भाजपा के जिला अमृतसर ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष भी हैं।
इससे पहले भाजपा ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी की तरफ से गुरदासपुर से दिनेश सिंह, अमृतसर से तरणजीत संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, पटियाला सीट से परनीत कौर को टिकट दिया गया है।
भाजपा ने फरीदकोट से पंजाबी गायक हंस राज हंस को उम्मीदवार घोषित किया है। वह दिल्ली की नार्थ वेस्ट सीट से भाजपा के सांसद है। इस बार उन्हें दिल्ली से टिकट नहीं दी गई थी और उन्हें फरीदकोट से उमीदवार बनाकर पार्टी ने चौका दिया है। यहां से आम आदमी पार्टी ने कलाकार कर्मजीत अनमोल को मैदान में उतारा हुआ है।
पहले ही भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू को लुधियाना से पार्टी का टिकट मिल गया है।