Saturday , July 27 2024

जालंधर में 250 करोड़ की हेरोइन मिली, महिला समेत तीन गिरफ्तार

[ad_1]

अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप, 21 लाख ड्रग मनी और तीन कारें मिली
पाकिस्तान, ईरान समेत तुर्की व अफगानिस्तान तक फैला है नेटवर्क
खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब पुलिस ने जालंधर में नशे की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। जालंधर सिटी पुलिस ने लगभग 48 किलो हेरोइन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी जालंधर व नवांशहर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक यह पूरा सिंडिकेट पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की और कनाडा से चल रहा था। इन आरोपियों के लिंक पाकिस्तान समेत अफगानिस्तान, ईरान, तुर्की और कनाड़ा के साथ थे। पुलिस ने आरोपियों से 21 लाख रुपए की ड्रग्स मनी और नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की है।
देश में इन तस्करों का नेटवर्क जम्मू-कश्मीर और गुजरात से चल रहा था। दोनों राज्यों से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के सरगना बैठे हुए हैं जिसे लेकर पुलिस की जांच जारी है। आरोपियों से पुलिस ने तीन लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की है। इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
अब पुलिस आरोपियों के अगले पिछले लिंक खंगाल रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी विदेश और देश में किन तस्करों के लिंक में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *