Thursday , May 9 2024

‘मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की करता रहूंगा सेवा’

जेल के भीतर से अरविंद केजरीवाल ने भेजा संदेश, सुनीता केजरीवाल ने पढ़कर सुनाया संदेश
खबर खास, नई दिल्ली :
‘मैं अंदर रहूं या या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल और मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ है। अब तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ।’ यह मार्मिक संदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है जिसे उन्होंने जेल से भेजा है। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश पढ़ा और एक वीडियो संदेश में कहा कि अरविंजद ने जेल से आप सभी को संदेश भेजा है।
अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि ‘
मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया। मैं अंदर रहूं या या बाहर, हर पल देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का एक-एक पल और मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश के लिए समर्पित है। इस पृथ्वी पर मेरा जन्म संघर्ष के लिए हुआ है। अब तक बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष लिखे हैं। इसलिए जेल जाने से मुझे अचंभा नहीं हुआ।’
केजरीवाल ने कहा कि उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला। उन्होंने पिछले जन्म में बहुत अच्छे काम किए होंगे जिसके पुण्य के चलते वह भारत जैसे महान देश में पैदा हुए। हमें फिर से मिलकर भारत को महान देश, दुनिया का सबसे शक्तिशाली और नंबर एक देश बनाना है। केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर ओर बाहर ऐसी कई खतरनाक शक्तियां हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं और हमें सचेत रहकर इन शक्तियों को हराना है। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी कई शक्तियां, देशभक्त हैं जो देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं और हमें इन ताकतों से जुड़कर इन्हें मजबूत बनाना है।
गौर रहे कि दिल्ली शराब नीति मामले में पीएमएलए कोर्ट ने बीते रोज केजरीवाल को छह दिन के लिए 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। उन्हें 21 मार्च को उनके आवास से रात को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की हिरासत में उन्होंने पहली रात घर का खाना खाया। हालांकि वह पूरी रात ठीक से नहीं सो सके।

सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया : आतिशी
आप नेता आतिशी ने आज पत्रकारवार्ता में कहा कि ईडी को छापों में अब तक एक रूपया नहीं मिला है। जिस मनी ट्रेल की तलाश हो रही है, वह आज सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे रहीं हैं कि सारा पैसा भाजपा के बैंक अकाउंट में गया।

मनी लांड्रिंग के आरोपीने भाजपा को दिया पैसा : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ बयान देने वाले शरद रेड्‌डी से भाजपा को 50 करोड़ रुपए के इलेक्टोरल बांड मिले। उन्होंने कहा कि किसी को भी पता नहीं कौन, किसे दे रहा है क्योंकि यह कानून था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर केंद्र सरकार से यह सूची डलाई। अब भाजपा ही पाठ पढ़ा रही है कि यदि पैसा राजनैतिक पार्टी के पास आ जाता है तो वो भी आरोपी बन जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आरोपी बनाया जाना चाहिए और भाजा के कन्वीनर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ईडी जाए और जेपी नड्‌डा से पूछताछ करे और सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले का सबसे ज्यादा फायदा किंगपिन शरद रेड्‌डी को मिला है अैर यह ईडी की चार्जशीट में लिखा है। भाजपा का स्टार डोनर भी शरद रेड्‌डी ही है, यह बात सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सामने आ गई है।

The post ‘मैं अंदर रहूं या बाहर, हर पल देश की करता रहूंगा सेवा’ first appeared on Khabar Khaas.