Thursday , January 23 2025

भारत निर्वाचन आयोग ने की 5 एसएसपीज़ की तैनाती: सिबिन सी

[ad_1]

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 5 जिलों के एसएसपीज़ की तैनाती कर दी है।
उन्होंने बताया कि दीपक पारिक को एसएसपी बठिंडा तैनात किया गया है, जबकि अंकुर गुप्ता को एसएसपी जालंधर ग्रामीण तैनात किया गया है। इसी तरह सिमरत कौर को एसएसपी मालेरकोटला, सुहैल कासिम मीर को एसएसपी पठानकोट और डॉ. प्रज्ञा जैन को एसएसपी फाजिल्का तैनात किया गया है।

The post भारत निर्वाचन आयोग ने की 5 एसएसपीज़ की तैनाती: सिबिन सी first appeared on Khabar Khaas.