Friday , May 3 2024

IPL 2024 : Virat Kohli का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 16 साल हुए पूरे

Virat Kohli Completed 16 Years With RCB: Virat Kohli का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 16 साल हुए पूरे आपको बता दें, विराट कोहली को आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ आईपीएल में 16 साल पूरे हो चुके हैं। विराट की इस वफादारी को देखते हुए आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है।

Virat Kohli Completed 16 Years With RCB: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली अब आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं। वहीं आज विराट कोहली और उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए बेहद खास दिन है। विराट कोहली के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ आईपीएल में 16 साल पूरे हो गए हैं। विराट कोहली जबसे आईपीएल खेल रहे हैं तबसे वो आरसीबी के साथ ही हैं। आज तक एक भी सीजन के लिए विराट कोहली ने आरसीबी का साथ नहीं छोड़ा है।

 Read Also: Old iPhone Selling : पुराने iPhone को बेचने का सुनहरा मौका, तुरंत जान कैसे महंगे दामों में बेंचे पुराने iPhone

RCB ने विराट के लिए शेयर किया खास वीडियो

विराट कोहली ने साल 2008 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। इसी साल विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 टीम ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद ही आईपीएल में डेब्यू के साथ विराट कोहली आरसीबी के साथ जुड़े। तब से आज तक विराट कोहली आरसीबी के लिए ही आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब विराट कोहली की इस वफादारी के लिए आरसीबी ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियों शेयर करते हुए आरसीबी ने लिखा कि वफादारी सबसे ऊपर है। हम आपसे प्यार करते हैं, किंग कोहली।

आईपीएल में साल 2016 विराट के लिए रहा बेहद खास

विराट कोहली के फैंस हमेशा उनको आरसीबी की जर्सी में देखना चाहते हैं अब एक बार फिर से फैंस विराट कोहली को आरसीबी की जर्सी में देखने के लिए बेताब है। आईपीएल इतिहास में विराट कोहली ने अभी तक 237 मैच खेले हैं जिसकी 229 इनिंग्स में कोहली ने 7263 रन बनाए हैं।

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं। विराट कोहली के लिए साल 2016 का आईपीएल सीजन बेहद खास रहा था। इस सीजन विराट के बल्ले से 900 से भी ज्यादा रन निकले थे। जिसके साथ विराट कोहली एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।

विराट कोहली ने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी भी की थी लेकिन वो अपनी टीम को आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाए थे। जिसके बाद विराट ने साल 2022 में आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से आरसीबी की कप्तानी साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं।

 Read Also: IPL 2024 : रोहित शर्मा IPL में कर सकते हैं टीम की अदला-बदली, धोनी की जगह CSK की कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा

The post IPL 2024 : Virat Kohli का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 16 साल हुए पूरे first appeared on हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news – Informalnewz hindi.