Saturday , July 27 2024

हरियाणा के रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा, गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी टक्कर, 6 की मौत

रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक घटना रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास हुई. दरअसल, एक ही कैंपस में रहने वाले लोग खाटू श्याम से दिल्ली लौट रहे थे. खाटू श्याम से लौट रहे लोग रास्ते में गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी चेंज कर रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि घटना के दौरान कार पलट गई.

हादसे में 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वाले लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40), हिमाचल के रहने वाला ड्राइवर विजय (40) और रेवाड़ी के खरखड़ा गांव निवासी सुनील (24) के रूप में हुई है. वहीं घायलों में रेवाड़ी के खरखड़ा गांव निवासी रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), मिलन (28), बरखा (50) और गाजियाबाद की रहने वाली रजनी (46) शामिल हैं.

बता दें कि 5 दिन पहले ही 6 मार्च को रेवाड़ी में एक और भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी. यहां रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई थी. हादसा रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हुआ था. इस हादसे में जान गंवाने वाले एक विवाह समारोह से लौटकर अपने गांव जा रहे थे. तभी सीहा गांव के पास रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस और बलेनो कार की टक्कर हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *