Tuesday , November 12 2024

यूपी: कार सर्विस सेंटर दरिंदगी, नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन डालकर चालू किया, फट गई आंते

लखनऊ. उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हुसैनगंज क्षेत्र में दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है. यहां उदयगंज स्थित हुंडई सर्विस सेंटर में  16 वर्षीय नाबालिग के  हाथ-पैर हाथ बांधकार उसके प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन डालकर चालू कर दिया. प्रेशर गन के चलते ही नाबालिग की आंते फट गई. युवक को गंभीर अहलात में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां पर नाबालिग की हालत गंभीर बनी हुई है. पीडि़त के भाई ने मामले की शिकायत हुस्सैनगंज थाना में की है.

परिजनों ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि  16 वर्षीय नाबालिग विवेक (परिवर्तित नाम) पिछले दो माह से सर्विस सेंटर में काम कर रहा है. यहां पर काम करने वाले अन्य लड़के विवेक के साथ आए दिन मजाक कर परेशान करते रहे. पिछले दिन चार लड़कों ने विवेक के साथ मारपीट कर हाथ पैर बांध दिए, इस दौरान विकास शर्मा नमक कर्मचारी ने प्रेशर गन उसके प्राइवेट पार्ट में डाल कर चालू कर दिया. प्रेशन गन से विवेक की आंते फट गई, वह दर्द से चीखते हुए बेहोश हो गया. हालत बिगड़ते देख अन्य कर्मचारियों ने तत्काल सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया. रातभर दर्द से कराहते रहे विवेक को परिजनों ने दूसरी दिन लोक बंधू अस्पताल पहुंचाया, यहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद केजीएमयू हास्पिटल रेफर कर दिया. जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि प्रेशर गन की वजह से विवेक की आंतें फट गई हैं.  डॉक्टरों ने ऑपरेशन तो किया है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मामले शिकायत प्राप्त हुई है लेकिन दोनों ही पक्षों के बीच समझौता हो गया है.