Saturday , October 5 2024

T20I World cup 2024: रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह हुई पक्की

T20I World cup 2024: रिंकू सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह हुई पक्की आपको बता दें, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह को इस आखिरी मैच के लिए स्क्वॉड में चुना गया है. उनके डेब्यू करने की भी उम्मीद है. मगर उससे पहले यह खबर सामने आ रही है कि रिंकू की इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की दिख रही है. रिंकू सिंह का धैर्य और उनकी काबिलियत ही दिलाएगी वर्ल्ड कप में जगह। बहुत बार निभा चुके हैं फिनिशर का रोल।

Rinku Singh, India Vs England 5th Test: भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रिंकू सिंह के लिए फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिंकू की भारतीय टीम में जगह लगभग पक्की नजर आ रही है. इसका खुलासा रिंकू के धर्मशाला पहुंचने के बाद सामने आई एक रिपोर्ट के बाद हुआ है.

दरअसल, भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस आखिरी मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. रिंकू अब धर्मशाला भी पहुंच गए हैं.

 Read Also: आसिफ अली बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका कैच, बाबर आजम की खुशी का ठिकाना नहीं, देखें वीडियो

वर्ल्ड कप के लिए फोटोशूट में रिंकू सिंह भी शामिल

वर्ल्ड कप के लिए फोटोशूट में रिंकू सिंह भी शामिल
वर्ल्ड कप के लिए फोटोशूट में रिंकू सिंह भी शामिल

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिंकू को आखिरी मैच में मौका मिल सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में रिंकू को आखिरी मुकाबले में मौका देना टीम के लिए गलत नहीं होगा.

मगर इसी बीच सामने आई मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि धर्मशाला में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ है. इसमें रिंकू सिंह भी शामिल हुए हैं. ऐसे में यह तस्वीर साफ है कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना तय है. यदि ऐसा नहीं होता तो फोटोशूट में भी उन्हें शामिल नहीं किया जाता.

जुरेल समेत ये खिलाड़ी भी फोटोशूट में हुए शामिल

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फोटो सेशन में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल मौजूद रहे. ऐसे में जुरेल की जगह भी पक्की नजर आ रही है.

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

रिंकू सिंह ने मैक्कुलम के साथ वाली फोटो शेयर की

बता दें कि रिंकू सिंह ने धर्मशाला पहुंचने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है. उन्होंने इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए कहा है कि मैक्कुलम हर बार उनके लिए एक प्रेरणा रहे हैं.

दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए क्रिकेट खेली है. साथ ही वो केकेआर टीम के कोच भी रहे हैं. दूसरी ओर रिंकू सिंह भी आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेलते हैं. ऐसे में मैक्कुलम का रिंकू सिंह से पुराना वास्ता रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप के संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जितेश शर्मा, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह.

 Read Also: “ऋषभ पंत का नाम सुना ही होगा”, रोहित शर्मा ने दिखाई इंग्लैंड को उसकी औकात, बेनस्टोक के उड़े होश