Tuesday , February 18 2025

Breaking : विजिलेंस ने सीटीपी पंकज बावा पर मामला दर्ज किया गिरफ्तार

[ad_1]

बीती रोज सरकार ने उन्हें पद से किया था निलंबित

खबर खास, चंडीगढ़ :

गमाडा के सीसीटीपी पंकज बावा पर विजिलेंस ने मामला दर्ज कर उन्हें आज, शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। बावा के कई दिग्गज नेताओं के साथ करीबी संबंध बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनपर आय से अधिक संपत्ति और उनके खिलाफ आ रही शिकायतों को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि पंकज बावा पिछले कई सालों से एक ही पद पर तैनात थे। पिछली कई सरकारों के दौरान उनके खिलाफ कई शिकायतें आती रहीं लेकिन किसी ने भी उसे गंभीरता से नहीं लिया। उनके हाथ इतने लंबे थे कि तमाम आरोपों के बावजूद उनपर कभी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
यहां उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास उनके खिलाफ कोई बड़ा मामला पहुंचा होगा जिसके आधार पर पंकज बावा पर कार्यवाही की गई है।
गौर रहे कि बीते रोज शाम को पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर गमाडा के चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा को सस्पेंड कर दिया था। यह आदेश राज्य के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने जारी किए हैं। हालांकि सस्पेंड करने वाले आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि सीटीपी पंकज बावा को सस्पेंड क्यों किया गया। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सीटीपी के प्रदेश के कई बड़े बिल्डरों के साथ नजदीकी संबंधों के चलते ऐसा किया गया है।

The post Breaking : विजिलेंस ने सीटीपी पंकज बावा पर मामला दर्ज किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Khaas.