Sunday , April 28 2024

‘आंदोलन में घायल किसान को पंजाब को तुरंत सौंपे हरियाणा’

पंजाब के चीफ सेक्रेटरी ने हरियाणा सीएस कौशल को पत्र लिख को कहा
खबर खास, चंडीगढ़ :
आंदोलन में घायल किसान के पीजीआई रोहतक में होने की सूचना के बाद पंजाब के चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने हरियाणा के सीएस संजीव कौशल को पत्र लिख घायल किसान को पंजाब को सौंपने को कहा है। गौर रहे कि आंदोलन में किसान प्रितपाल के घायल होने के बाद रोहतक पीजीआई में होने की सूचना थी। यह किसान 21 फरवरी से लापता था और यह बात सामने आई थी कि उसका अपहरण कर लिया गया है। लेकिन बाद में हरियाणा पुलिस ने जानकारी दी थी कि वह पीजीआई रोहतक में भर्ती है।
पंजाब सीएस ने हरियाणा सीएस को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि किसान आंदोलन के दौरान घायल हुए पंजाब के प्रितपाल सिंह का रोहतक के पीजीआई में इलाज चल रहा है। इसलिए अनुरोध है कि प्रितपाल सिंह को पंजाब को सौंप दें, ताकि उनका इलाज पंजाब सरकार द्वारा पंजाब में मुफ्त में करवाया जा सके। इसके अलावा, यदि पंजाब का कोई अन्य आंदोलनकारी किसान हरियाणा में उपचाराधीन है, तो उसे भी हमें सौंपा जाना चाहिए।
गौर रहे कि घायल युवके पिता दविंद्र सिंह ने दावा किया था कि उसका बेटा एक कोचिंग अकादमी में शिक्षक है और बुधवार को अपने जीजा को कपड़े देने खनौरी बार्डर गया था जोकि बतौर सरकारी डाक्टर एंबुलेंस में कार्यरत था। उसी दौरान एक आंसू गैस का गोला उसके पास आ गिरा और उसे दिखने में परेशानी होने लगी। जिसके बाद पुलिस वालों ने प्रितपाल को खूब मारा और उसे घसीटते हुए ले गए थे।

The post ‘आंदोलन में घायल किसान को पंजाब को तुरंत सौंपे हरियाणा’ first appeared on Khabar Khaas.