Friday , May 3 2024

एआईजी मालविंदर मामले में आरोपी कुलदीप ने किए अहम खुलासे

खबर खास, चंडीगढ़ :
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी कुलदीप सिंह ने मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो उड़न दस्ता-1 में दर्ज मामले में जांच के दौरान अहम खुलासे किए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी बलबीर सिंह और पजाब के खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग में बतौर ड्राईवर कुलदीप सिंह और खुद को आईजी विजिलेंस ब्यूरो बताने वाले मालविंदर सिंह सिद्धू सह आरोपी हैं। उल्लेखनीय है क मालविंदर सिंह उक्त आरोपी के साथ मिलकर गैर-कानूनी ढंग से सरकारी कर्मचारियों के सर्विस रिकार्ड हासिल करके उनके खि़लाफ़ झूठी और फ़र्ज़ी शिकायतें दर्ज करवा करके उनसे धोखाधड़ी, ब्लैकमेल करके पैसे की वसूली करता था।
प्रवक्ता आगे बताया कि उक्त मुलजिम कुलदीप सिंह द्वारा ऐवीडैंस एक्ट के अंतर्गत दिए बयान के बाद विजीलैंस ब्यूरो ने इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस, विजीलैंस विभाग, पंजाब के नाम पर बनी एक जाली/ फर्जी मोहर बरामद की है, जोकि कुलदीप सिंह के बताने अनुसार ए. आई. जी. मालविन्दर सिंह द्वारा ब्लैकमेल/ जबरदस्ती के लिए इस्तेमाल की जाती थी। इसके इलावा मुलजिम कुलदीप सिंह से दो मोबाइल फ़ोन भी बरामद किये हैं, जिनको फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इन मोबाइल फोनों में मौजूद डेटा के कारण इस केस में बड़े खुलासे हो सकते हैं और आगे जांच जारी है।

The post एआईजी मालविंदर मामले में आरोपी कुलदीप ने किए अहम खुलासे first appeared on Khabar Khaas.