Wednesday , September 18 2024

‘केजरीवाल को सीबीआई करेगी गिरफ्तार’

[ad_1]

आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने किया बड़ा दावा
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल कहा, हम डरने वाले नहीं
इंडिया गठबंधन से अलग होने की मिली धमकी
खबर खास, दिल्ली:
ईडी की ओर से शुक्रवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सातवां समन भेजा है जिसे लेकर आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है। आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी को धमकी मिली है कि आने वाले दो तीन दिन में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा।
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास एक मैसेज आया है, अगर आप इंडिया गठबंधन से अलग नहीं हुई तो सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले एक दो दिन में सीबीआई भी सीएम केजरीवाल को नोटिस देने वाली है। इसके बाद सीएम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी विपक्षी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है। जब से मीडिया में खबर चल रही है कि इंडिया गठबंधन का सीट बंटवारा फाइनल हो गया है, तब आप नेताओं को मैसेज आया है कि अगर इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा तो मुख्यमंत्री केजरीवाल को दो दिनों में सीबीआई से सीआरपीसी के सेक्शन 41 A का नोटिस आएगा और मुख्यमंत्री को सीबीआई और ईडी गिरफ्तार करेंगी।
उन्होंने कहा कि हम बीजेपी से कहना चाहते हैं कि सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता इनकी जेल भेजने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये आप के सभी नेताओं और विधायकों को भी जेल में डाल देंगे तो आप का एक-एक कार्यकर्ता नेता के तौर पर खड़ा हो जाएगा और देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।

The post ‘केजरीवाल को सीबीआई करेगी गिरफ्तार’ first appeared on Khabar Khaas.