Friday , May 17 2024

अयोध्या : राम मंदिर परिसर में 13 और मंदिर बनेंगे, ऋषियों के साथ जटायु की भी प्रतिमा लगेगी

अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गुरूदेव गिरी ने बताया कि मंदिर परिसर में 13 और मंदिरों का निर्माण किया जाएगा इसमें से 6 मंदिर अंदर होंगे, जबकि 7 मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से में बनाए जाएंगे

 उन्होंने बताया कि मुख्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है, इसके बाद बाकी के मंदिरों का कार्य शुरू किया जाएगा मुख्य मंदिर के पहली मंजिल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसमें राम लला की स्थापना हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न किया गया

राम-परिवार से जुड़े 5 मंदिरों का निर्माण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी स्वामी गुरूदेव गिरी ने बताया कि भगवान राम के मंदिर परिसर में राम परिवार के पांच मंदिरों का निर्माण किया जाएगा भगवान राम के अलावा भगवान विष्णु का भी मंदिर होगा इसके अतिरिक्त भगवान गणेश, शिवजी, सूर्य मंदिर और माता जगदंबा के मंदिर बनाए जाएंगे यह मंदिर पूरे परिसर के चारों कोनों पर बनाए जाएंगे इसके अलावा भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी का मंदिर भी अलग से बनाया जाएगा इन सभी मंदिरों का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है मूर्तियों की स्थापना के बाद मदिरों को फाइनल टच दिया जाना है माता अन्नपूर्णा मंदिर के पास ही माता सीता की रसोई यानि सीता रसोई का निर्माण होगा

मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से में बनेंगे मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर परिसर के बाहरी हिस्से में भी कुल 7 मंदिरों का निर्माण किया जाएगा यहां भगवान राम के जीवन से जुड़ी चीजें भी स्थापित की जाएंगी बाहरी परिसर में संत बाल्मीकि, ऋषि वशिष्ठ, विश्वामित्र, देवी सबरी और जटायु भी स्थापित किए जाएंगे क्योंकि इन सभी का भगवान राम के जीवन से गहरा जुड़ाव रहा है